Site icon KnowPast

Toni Ann Singh in Hindi – जमैका चौथी महिला मिस वर्ल्ड टोनी एन सिंह का जीवन परिचय हिंदी में

toni-ann-singh-biography-in-hindi

toni-ann-singh-biography-in-hindi

Toni Ann Singh Biography in Hindi – टोनी एन सिंह का जन्म वर्ष 1996 में हुआ है जोकि ‘जमैका-अमेरिकन ब्यूटी पेजेंट टाइटलहोल्डर’ रह चुकी थी और हाल ही में वर्ष 2019 में इन्हें मिस वर्ल्ड 2019 का ताज पहनकर सम्मानित किया गया. टोनी एन सिंह ‘जमैका’ की चौथी महिला मिस वर्ल्ड है.

टोनी एन सिंह ‘जमैका’ के ‘मोरेंट बे (Morant Bay)’ पैदा हुई, परन्तु किसी कारणव्यस टोनी एन सिंह की नौ साल की उम्र में परिवार के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में आकर फ्लोरिडा में बस गए।

टोनी एन सिंह ने ‘फ्लोरिडा’ शहर ‘ताल्हासी’ के ‘फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी’ में पढ़ाई की जहाँ इन्होने महिलाओं के अध्ययन और मनोविज्ञान में डिग्री हासिल की।

वर्ष 2019 में, टोनी एन सिंह ने ‘मिस जमैका वर्ल्ड 2019’ प्रतियोगिता में भाग लिया जहां उन्होंने अंततः खिताब जीता। और बाद में टोनी एन सिंह को मिस वर्ल्ड 2019 में जमैका का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार दिया गया|

टोनी एन सिंह नवंबर 2019 में मिस वर्ल्ड प्री-पेजेंट एक्टिविटी में भाग लेने के लिए लंदन रवाना हुई, टॉप मॉडल की इस प्रतियोगिता में इन्हें टॉप 40 के स्थान पर रखा गया इस प्रतियोगिता में यह जीती और सीधा सेमिफिनल में प्रवेश किया.

इस प्रतियोगी की फाइनल रात 14 दिसंबर को एक्ससीएल (ExCeL London) लंदन में आयोजित की गई थी, जहां टोनी एन सिंह टॉप 40 से टॉप 12 तक पहुंच गए, और अंततः शीर्ष पांच में पहुंच गए।

इसके बाद टोनी एन सिंह को विश्व सुन्दरी का ताज पहनाया गया, जिसमें फ्रांस की पहली रनर-अप ओफेली मेज़िनो और भारत की दूसरी रनर-अप सुमन राव मौजूद थीं

जिसमें फ्रांस की पहली रनर-अप ओफेली मेज़िनो और भारत की दूसरी रनर-अप सुमन राव थीं, इस जीत के साथ यह ख़िताब जितने वाली जमैका की चौथी महिला बन गई. इसके अलवा वर्ष 1963 में कारोले क्रावफोर्ड (Carole Crawford), 1976 की सिंडी ब्रेअक्स्पेअरे (Cindy Breakspeare), लिसा हन्ना जिन्हें मिस वर्ल्ड 1993 का ताज पहनाया गया था, और मिस वर्ल्ड जीतने वाली पहली अश्वेत महिला थीं.

इन्हें भी पढ़ें:

Exit mobile version