KnowPast

History, Important Facts about the World.

आज का इतिहास – 3 अगस्त 2016 को पुष्पकमल दाहाल नेपाल के 39वें प्रधानमन्त्री बने थे. आज का इतिहास – 2 अगस्त 1790 को अमरिका में पहली बार जनगणना हुई थी. आज का इतिहास – 1 अगस्त 1975 को भारत की दर्बा बनर्जी व्यावसायिक यात्री विमान उड़ाने वाली विश्व की पहली महिला पायलट बनीं थी. आज का इतिहास – 31 जुलाई 1992 को जॉर्जिया राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र में शामिल हो गया था. आज का इतिहास – 30 जुलाई 1962 को दुनिया का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग ट्रांस-कनाडा राजमार्ग आधिकारिक तौर पर खोला गया था. आज का इतिहास – 29 जुलाई 2005 को खगोलविदों ने बौने ग्रह एरिस की खोज की घोषणा की थी. आज का इतिहास – 28 जुलाई 1939 को सटन हू हेलमेट की खोज की गई. आज का इतिहास – 27 जुलाई 1994 को जसपाल राणा ने विश्व निशानेबाजी प्रतियोगिता जीती थी.