KnowPast

History, Important Facts about the World.

आज का इतिहास – 27 अगस्त 1999 को सोनाली बनर्जी भारत की प्रथम महिला मैरिन इंजनियर बनीं थी. आज का इतिहास – 26 अगस्त 1303 को अलाउद़दीन खिलजी ने चितौडरगढ पर कब्जा किया था. आज का इतिहास – 25 अगस्त 1975 को भारत पोलो विश्व विजेता बना था. आज का इतिहास – 24 अगस्त 1969 को वीवी गिरी भारत के चौथे राष्ट्रपति बने थे. आज का इतिहास – 23 अगस्त 1990 को अर्मेनिया ने सोवियत संघ से अपनी आजादी की घोषणा की थी. आज का इतिहास – 22 अगस्त 1851 को ऑस्ट्रेलिया में सोने के क्षेत्रों की खोज हुई थी. आज का इतिहास – 21 अगस्त 1972 को भारत में वन्यऔ जीव संरक्षण अधिनियम पारित किया गया था. आज का इतिहास – 20 अगस्त 1979 को प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया था.