आज का इतिहास – 6 अप्रैल 1808 को जॉन जैकब अस्टर अमेरिका का पहला करोड़पति बना था.

6-april-history-of-india-and-world

आज का इतिहास यानी 6 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

आज का इतिहास6 अप्रैल को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 6 अप्रैल के इतिहास से संबधित हो, आइए जानेदेश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी ६ अप्रैल को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

06 April Ka Itihas (06 April की ऐतिहासिक घटनाये)

  • 1808 – जॉन जैकब अस्टर अमेरिका का पहला करोड़पति बना था.
  • 1830 – चर्च ऑफ क्राइस् न्यूयॉर्क में जोसेफ स्मिथ और अन्य लोगों द्वारा आयोजित की गई थी.
  • 1866 – गणराज्य की ग्रैंड आर्मी ने एक अमेरिकी देशभक्ति संगठन की स्थापना की थी.
  • 1869 – सेल्युलाइड पेटेंट हुआ था.
  • 1888 – थॉमस ग्रीन क्लेमसन के मृत्यु हुई थी.
  • 1895 – ऑस्कर वाइल्ड को कैडोगन होटल, लंदन में गिरफ्तार किया गया था.
  • 1919 – मोहनदास करमचंद गांधी ने एक आम हड़ताल का आदेश दिया था.
  • 1929 – लुईसियाना के राज्यपाल, ह्यूई पी लोंग, को लुइसियाना हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव द्वारा प्रेरित किया गया था.
  • 1930 – महात्मा गांधी ने कहा मैं ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिल रहा हूं, जिसके साथ ही नमक सत्याग्रह से शुरुआत हुई थी.
  • 1941 – द्वितीय विश्व युद्ध: नाजी जर्मनी ने ऑपरेशन 25 (यूगोस्लाविया की साम्राज्य के आक्रमण) और ऑपरेशन मरिता (ग्रीस के आक्रमण) को लॉन्च किया था.
  • 1945 – द्वितीय विश्व युद्धः बोएगनविले पर स्लेटर के नोल की लड़ाई समाप्त हो गई थी.
  • 1947 – नाटकीय उपलब्धि के लिए पहला टोनी पुरस्कार प्रस्तुत किया गया था.
  • 1965 – भू-समकालिक कक्षा में रखा जाने वाला पहला वाणिज्यिक संचार उपग्रह अर्ली बर्ड को लॉन्च किया गया था.
  • 1968 – कनाडा में पियरे इलियट त्रिदेऊ ने लिबरल लीडरशिप चुनाव जीता था.
  • 1973 – पायनियर 11 अंतरिक्ष यान का शुभारंभ किया गया था.
  • 1979 – नेपाल में छात्र विरोध प्रदर्शन हुआ था.
  • 1992 – बोस्नियाई युद्ध शुरू हुआ था.
  • 1998 – परमाणु हथियार परीक्षण: पाकिस्तान ने भारत में पहुंचने में सक्षम मध्यम श्रेणी की मिसाइलों का परीक्षण किया था.
  • 2004 – रोलांडस पाक्सस लिथुआनिया के पहले राष्ट्रपति बन गए थे.
  • 2008 – 2008 में मिस्र के आम हड़ताल की शुरुआत मिस्र के श्रमिकों के नेतृत्व में हुई हुई थी.
  • 2009 – इटली के ला अक्विला के निकट 6.3 तीव्रता वाले भूकंप की घटनाएं हुई, जिसमें 307 लोगो की मौत हुई थी.
  • 2010 – भारत के दंतेवाड़ा जिले में माओवादी विद्रोहियों ने 76 सीआरपीएफ अधिकारियों को मार दिया था.

06 April Famous People Birth (06 April को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • 1929 – राजनीतिज्ञ प्यारेलाल खण्डेलवाल का जन्म हुआ था.
  • 1931 – प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री सुचित्रा सेन का जन्म हुआ था.
  • 1956 – प्रसिद्ध क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर का जन्म हुआ था.
  • 1971 – बालीवुड अभिनेता संजय सूरी का जन्म हुआ था.

Famous Persons Death on 06 April (06 April को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • 1929 – प्रसिद्ध हिन्दी सेवी और प्रकाशक महाशय राजपाल का निधन हुआ था.
  • 2001 – भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं भारतीय राजनीति के पुरोधा, किसानों के मसीहा, महान् स्वतंत्रता सेनानी, हरियाणा के जन्मदाता चौधरी देवी लाल का निधन हुआ था.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 6 April के (6 April Important Events and Festivities)

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *