![27-may-history-of-india-and-world](https://knowpast.in/wp-content/uploads/2024/04/27-may-history-of-india-and-world.jpg)
आज का इतिहास यानी 27 मई की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ
आज का इतिहास – 27 मई को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 27 मई के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी २७ मई को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.
27 May Ka Itihas (27 May की ऐतिहासिक घटनाये)
- 1905 – रूसो-जापानी युद्ध: तुषिमा की लड़ाई शुरू हुई थी.
- 1907 – सैन फ्रांसिस्को में बुबोनिक प्लेग टूट गया था.
- 1919 – पहली ट्रांसाटलांटिक उड़ान को पूरा करने के बाद एनसी -4 विमान लिस्बन में आया था.
- 1922 – अंग्रेजी अभिनेता क्रिस्टोफर ली का जन्म हुआ था.
- 1923 – क्यू क्लक्स क्लैन ने अपने सदस्यों के प्रकाशन को कानून की किसी आवश्यकता से इनकार किया था.
- 1927 – फोर्ड मोटर कंपनी फोर्ड मॉडल टी के निर्माण को समाप्त कर दिए.
- 1933 – द वॉल्ट डिज़नी कंपनी ने कार्टून थ्री लिटिल पिग्स को अपने हिट गीत हूज़ ड्रिड ऑफ़ द बिग बैड वुल्फ के साथ रिलीज़ किया था.
- 1937 – कैलिफ़ोर्निया में, गोल्डन गेट ब्रिज पैदल यात्री यातायात के लिए खुला.
- 1941 – द्वितीय विश्व युद्ध: अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट ने असीमित राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया था.
- 1971 – पश्चिम जर्मनी में सबसे खराब रेल दुर्घटना, दहलराऊ ट्रेन आपदा में 46 लोगों की मौत और वुपरेटल के पास 25 घायल हो गए थे.
- 1975 – इंग्लैंड के उत्तर यॉर्कशायर में ग्रासिंगटन के पास डिबल्स ब्रिज कोच दुर्घटना में 33 की मौत हो गई थी.
- 2006 – 6.4 मेगावाट योग्याकार्टा से आये भूकंप में 5,700 से ज्यादा लोग मारे गए और 37,000 घायल हो गए थे.
- 2016 – बराक ओबामा हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क जाने और हिबाकुशा से मिलने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने थे.
27 May Famous People Birth (27 May को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)
- 1894 – ख्यातिप्राप्त आलोचक तथा निबन्धकार के रूप में मिली पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का जन्म हुआ था.
- 1928 – प्रसिद्ध इतिहासकार बिपिन चन्द्र का जन्म हुआ था.
- 1954 – हिन्दी के कवि, पत्रकार एवं पत्रकारिता के प्राध्यापक हेमन्त जोशी का जन्म हुआ था.
- 1957 – भारत के उद्योगपति और ‘भारतीय जनता पार्टी’ के वरिष्ठ राजनेता नितिन गडकरी का जन्म हुआ था.
- 1962 – प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी एवं कमेंटेटर रवि शास्त्री का जन्म हुआ था.
Famous Persons Death on 27 May (27 May को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)
- 1935 – डॉ. भीमराव आम्बेडकर की पत्नी रमाबाई आम्बेडकर का निधन हुआ था.
- 1983 – भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सरदार हुकम सिंह का निधन हुआ था.
- 1964 – भारत के प्रथम प्रधानमंत्री (1947-1964) जवाहरलाल नेहरू का निधन हुआ था.
- 2016 – ‘अशोक चक्र’ से सम्मानित भारतीय सेना के जांबाज सैनिक हंगपन दादा का निधन हुआ था.
Important Festival and Days on 27 May (27 May को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)
इन्हें भी पढ़ें: