आज का इतिहास यानी 26 मई की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ
आज का इतिहास – 26 मई को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 26 मई के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी २६ मई को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.
26 May Ka Itihas (26 May की ऐतिहासिक घटनाये)
- 1918 – जॉर्जिया लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया गया था.
- 1938 – संयुक्त राज्य अमेरिका में हाउस गैर-अमेरिकी क्रियाकलाप समिति ने अपना पहला सत्र शुरू किया था.
- 1942 – द्वितीय विश्व युद्ध: गजला की लड़ाई शुरु हुई.
- 1948 – यू.एस. कांग्रेस सार्वजनिक कानून 80-557 पास किया.
- 1966 – ब्रिटिश गियाना ने स्वतंत्रता हासिल की थी.
- 1969 – अपोलो प्रोग्राम: आने वाले पहले मानव निर्मित चंद्रमा लैंडिंग के लिए आवश्यक सभी घटकों के सफल आठ दिवसीय परीक्षण के बाद अपोलो 10 पृथ्वी पर लौट आया था.
- 1972 – संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल संधि पर हस्ताक्षर किये.
- 1981 – एक ईए -6 बी प्रोवलर विमान वाहक यूएसएस निमित्ज़ के फ्लाइट डेक पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 14 चालक दल की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए थे.
- 1983 – जापान में 7.8 मेगावाट के आये भूकंप में लगभग 100 लोगों की मौत हो गई थी.
- 1991 – सोवियत युग के बाद जॉर्जिया गणराज्य के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति ज़विद गमशखुरिया बन गए थे.
- 1998 – ऑस्ट्रेलिया में पहला नेशनल सॉरी डे आयोजित किया गया था और कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया जिसमे दस लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया था.
- 2004 – संयुक्त राज्य आर्मी के अनुभवी टेरी निकोलस को ओकलाहोमा सिटी बमबारी में मदद के लिए 161 राज्य हत्या के आरोपों का दोषी पाया गया था.
- 2008 – पूर्वी और दक्षिणी चीन में गंभीर बाढ़ शुरू होती है जिसमे 148 मौतों होती है और 1.3 मिलियन का नुक्सान हुआ.
- 2010 – भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने शादी किए बगैर एक साथ रहने वाले प्रेमी युगलों की संतानों को भी अपने मां-बाप की ओर से अर्जित सम्पत्ति में हिस्सा पाने का अधिकार स्वीकार किया था.
26 May Famous People Birth (26 May को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)
- 1912 – प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक छगनराज चौपासनी वाला का जन्म हुआ था.
- 1937 – दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर हास्य अभिनेत्री मनोरमा (तमिल अभिनेत्री) का जन्म हुआ था.
- 1940 – ‘भारतीय जनता पार्टी’ (भाजपा) के नेता सरताज सिंह का जन्म हुआ था.
- 1946 – भारत की उन महिलाओं में से एक, जो बेहतर सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ राजनीतिज्ञ अरुणा रॉय का जन्म हुआ था.
- 1983 – ‘बीजिंग ओलिंपिक’ खेलों में भारत के लिए ‘कांस्य पदक’ जीतने वाले सुशील कुमार पहलवान का जन्म हुआ था.
Famous Persons Death on 26 May (26 May को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)
- 1986 – हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध कथाकार, गीतकार, समीक्षक और राजनीतिज्ञ श्रीकांत वर्मा का निधन हुआ था.
- 2017 – पंजाब के दो बार पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रहे के. पी. एस. गिल का निधन हुआ था.
Important Festival and Days on 26 May (26 May को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)
इन्हें भी पढ़ें: