आज का इतिहास – 25 अक्टूबर को भारत में “1951” में पहले आम चुनाव की शुरूआत हुई.

25-october-history-of-india-and-world

आज का इतिहास यानी 25 October की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

आज का इतिहास – 25 October (October 25) को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 25 October (25 October) के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी ’25 October’ को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.


25 October Ka Itihas (25 October की ऐतिहासिक घटनाये)

  • भारत में ब्रिटिस अधिकारियों ने सुभासचंद्र बोस को “1924” में गिरफ्तार कर 2 साल के लिए जेल भेजा था.
  • द्वितिय विश्वयुद्ध के अंत में चीन ने “1945” ,में ताइवान पर कब्जा किया
  • भारत में “1951” में पहले आम चुनाव की शुरूआत हुई.
  • अमेरिकी लेखक जॉन स्टीनबेक को “1962” में साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया.
  • अवादी कारखाने में पहले स्वदेशी टैंक ‘विजयंत’ का निर्माण “1964” में किया गया.
  • तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने “1995 में संयुक्त राष्ट्र के 50वें वर्षगांठ सत्र को संबोधित किया.
  • अंतरिक्ष यान डिस्कवरी “2000” में 13 दिन के अभियान के बाद सकुशल धरती पर वापस लौटा आया.
  • ईराक में नये संविधान को जनमत संग्रह में “2005” में बहुमत के साथ मंजूरी मिली.
  • सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री नर बहादुर भंडारी को “2008” में 6 माह की सज़ा सुनाई गई.

25 October Famous People Birth (25 October को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • प्रसिद्ध अंग्रेज़ी कवि, निबन्धकार, इतिहासकार तथा राजनीतिज्ञ लॉर्ड मैकाले का जन्म 1800 में हुआ था.
  • भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा लेखक मुकुंदी लाल श्रीवास्तव का जन्म 1896 में हुआ था.
  • प्रसिद्ध लेखिका मृदुला गर्ग का जन्म “1938” में हुआ था.

Famous Persons Death on 25 October (25 October को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • उर्दू लेखक और शायर साहिर लुधियानवी का निधन “1980” में हुआ था.
  • मेघालय के पहले मुख्यमंत्री कैप्टन संगमा का निधन “1990” में हुआ था.
  • हिंदी लेखक निर्मल वर्मा का निधन “2005” में हुआ.
  • प्रसिद्ध भारतीय दार्शनिक तथा समाज सुधारक पाण्डुरंग शास्त्री अठावले का निधन “2003” में हुआ था.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 25 अक्टूबर के (25 October’s Important Events and Festivities)

  • आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) 2022

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *