आज का इतिहास – 25 अगस्त 1975 को भारत पोलो विश्व विजेता बना था.

25-august-history-of-india-and-world

आज का इतिहास यानी 25 अगस्त की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

आज का इतिहास25 अगस्त को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 25 अगस्त के इतिहास से संबधित हो| आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी २५ अगस्त को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

25 August Ka Itihas (25 August की ऐतिहासिक घटनाये)

  • 1351 – सुल्ता्न फिरोजशाह तुगलक तृतीय की ताजपोशी हुए थी.
  • 1825 – उरुग्वे ब्राजील से अपनी आजादी की घोषणा की.
  • 1830 – बेल्जियम क्रांति शुरू हुई थी.
  • 1835 – चंद्रमा पर जीवन और सभ्यता की खोज की घोषणा करते हुए, पहला महान चंद्रमा होक्स लेख द न्यूयॉर्क सन में प्रकाशित हुआ था.
  • 1875 – कप्तान मैथ्यू वेबब 21 घंटे और 45 मिनट में डोवर, इंग्लैंड, कैलाइस, फ्रांस से यात्रा करते हुए अंग्रेजी चैनल में तैरने वाले पहले व्यक्ति बन गए थे.
  • 1933 – द डाइक्सी भूकंप ने माओ काउंटी, सिचुआन, चीन पर हमला किया जिसमे 9,000 लोग मारे गए थे.
  • 1944 – द्वितीय विश्व युद्ध: मित्र राष्ट्रों द्वारा पेरिस मुक्त किया गया था.
  • 1950 – राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन ने अमेरिकी सेना की हड़ताल को रोकने के लिए देश के रेल मार्गों पर नियंत्रण करने का आदेश दिया था.
  • 1961 – ब्राजील के राष्ट्रपति जैनियो क्वाड्रोस ने सत्ता में केवल सात महीने बाद इस्तीफा दे दिया जिससे एक राजनीतिक संकट शुरू हुआ जो 1964 में सैन्य विद्रोह में समाप्त हुआ था.
  • 1967 – अमेरिकी नाज़ी पार्टी के संस्थापक जॉर्ज लिंकन रॉकवेल की हत्या उनके समूह के एक पूर्व सदस्य ने की थी.
  • 1975 – भारत पोलो विश्व विजेता बना था.
  • 1980 – जिम्बाब्वे संयुक्त राष्ट्र में शामिल हो गए था.
  • 1991 – लिनुस टोरवाल्ड ने लिनक्स बनने के पहले संस्करण की घोषणा की थी.
  • 1997 – पूर्व पूर्वी जर्मन नेता एगॉन क्रेंज़ को बर्लिन की दीवार पर शूट-टू-मार पॉलिसी का दोषी पाया गया था.
  • 2003 – मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया और मुंबी देवी मंदिर के पास हुए कार बम विस्फोट में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई तथा 150 से अधिक घायल हो गए थे.
  • 2006 – यूक्रेन पावलो लाज़रेंको के पूर्व प्रधानमंत्री को मनी लॉंडरिंग, वायर धोखाधड़ी, और लापरवाही के लिए नौ साल की कारावास की सजा सुनाई गई थी.
  • 2011 – श्रीलंका की सरकार ने लिट्टे से संघर्ष शुरू होने के बाद देश में घोषित आपातकाल को वापस ले लिया था.

25 अगस्त को जन्मे व्यक्ति – Famous Persons Birthday on 25th August

  • 1888 – खाकसार आंदोलन के जनक और पाकिस्तान के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले व्यक्ति इनायतुल्लाह ख़ान मशरिक़ी का जन्म हुआ था.
  • 1952 – अभिनेता एवं नेता विजयकान्त का जन्म हुआ था.
  • 1948 – ग्यारहवीं लोकसभा की सदस्य लुईस इस्लेरी का जन्म हुआ था.
  • 1926 – पाँचवीं लोकसभा के सदस्य बाबूराव काले का जन्म हुआ था.
  • 1964 – मलेशियाई गणितज्ञ और राजनेता अज़मीन अली का जन्म हुआ था.
  • 1994 – भारतीय लेखक और उपन्यासकार काजोल ऐकत का जन्म हुआ था.

Famous Persons Death on 25 August (25 August को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • 1963 – अल्लानमा मशरिका का निधन हुआ था.
  • 1972 – भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा राष्ट्रसेवी हरिभाऊ उपाध्याय का निधन हुआ था.
  • 2008 – पाकिस्तान के सुप्रसिद्ध शायर अहमद फ़राज़ का निधन हुआ था.
  • 2012 – चाँद पर कदम रखने वाले दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग का निधन हुआ.

Important Festival and Days on 25 August (25 August को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)

  • नेशनल किस एंड मेकप डे

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *