आज का इतिहास यानी 22 October की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ
आज का इतिहास – 22 October (October 22) को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 22 October (22 October) के इतिहास से संबधित हो| आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी ’22 October’ को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.
22 October Ka Itihas (22 October की ऐतिहासिक घटनाये)
- सेन हाउटन “1836” में टेक्सास गणराज्य के पहले राष्ट्रपति बने थे.
- 1867 में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबिया की आधारशिला रखी गयी थी.
- सेलफोर्ट में पहली बार रगबी मैच “1878” में ब्राउटन और स्वींटन के बीच खेला गया था.
- बॉस्टन सिंफनी आर्केस्ट्रा ने “1881” में पहला संगीत समारोह किया था.
- न्यूयार्क में “1883” में ओपेरा हाउस का उद्घाटन हुआ था.
- टोस्टमास्टर्स क्लब की स्थापना “1924” में हुई थी.
- भारत की सबसे बड़ी बहूद्देशीय नदी-घाटी परियोजना भाखड़ा नांगल को “1962” में राष्ट्र को समर्पित किया गया.
- फ्रांसीसी दार्शनिक और लेखक ज्याँ पाल सार्त्र ने “1964” में नोबेल पुरस्कार को अपनाने से मना किया था.
- इसरो ने भारत के पहले चंद्रमा मिशन चंद्रयान-1 का प्रक्षेपण “2008” में किया जिसको चंद्रमा पर पानी का पता लगाने के लिए लांच किया गया था.
- माइकल जेहाफ बिडायु ने “2014” में ओटावा में कनाडा के संसद पर हमला किया, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गयी थी.
- भारत ने “2016” में कबड्डी विश्व कप जीता था.
22 October Famous People Birth (22 October को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)
- हिन्दू धार्मिक नेता स्वामी रामतीर्थ का जन्म “1873” में हुआ था.
- अमेरिकी राजनीतिज्ञ जॉन चैफी का जन्म “1922” में हुआ था.
- प्रसिद्ध हिंदी और उर्दू फिल्म अभिनेता “कादर खान” का जन्म “1937” में हुआ था.
Famous Persons Death on 22 October (22 October को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)
- मेवाड़ के राणा राज सिंह का निधन “1680” में हुआ था.
- सरदार पटेल के बड़े भाई और प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी विट्ठलभाई पटेल का निधन “1933” में हुआ था.
- बांग्ला भाषा के प्रसिद्ध कवि और लेखक जीवनानन्द दास का निधन “1954” में हुआ था.
महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 22 अक्टूबर के (22 October’s Important Events and Festivities)
- अंतर्राष्ट्रीय हकलाना जागरूकता दिवस (International Stuttering Awareness Day)
- राष्ट्रीय अखरोट दिवस (यूनाइटेड स्टेट्स) (National Nut Day)
इन्हें भी पढ़ें: