आज का इतिहास – 22 अगस्त 1851 को ऑस्ट्रेलिया में सोने के क्षेत्रों की खोज हुई थी.

22-august-history-of-india-and-world

आज का इतिहास यानी 22 अगस्त की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

आज का इतिहास22 अगस्त को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 22 अगस्त के इतिहास से संबधित हो| आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी २२ अगस्त को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

22 August Ka Itihas (22 August की ऐतिहासिक घटनाये)

  • 1827 – जोसे डे ला मार पेरू के राष्ट्रपति बने थे.
  • 1846 – मेक्सिको को दूसरा संघीय गणराज्य स्थापित किया गया था.
  • 1851 – ऑस्ट्रेलिया में सोने के क्षेत्रों की खोज हुई थी.
  • 1902 – कैडिलैक मोटर कंपनी की स्थापना हुई थी.
  • 1921 – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने विदेशी वस्त्रों की होली जलाई थी.
  • 1934 – ऑस्ट्रेलिया के बिल वुडफुल एशेज कप को दो बार हासिल करने वाले एकमात्र क्रिकेट कप्तान बने थे.
  • 1944 – अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और चीन के प्रति‍निधियों ने संयुक्त राष्ट्र के गठन की योजनाओं को लेकर मुलाकात की थी.
  • 1953 – डेविल द्वीप पर दंड कॉलोनी स्थायी रूप से बंद हो गयी थी.
  • 1962 – ओएएस ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति चार्ल्स डी गॉल की हत्या का प्रयास किया था.
  • 1968 – पोप पॉल VI, कोलंबिया के बोगोटा में आता है। यह लैटिन अमेरिका के लिए पोप की पहली यात्रा थी.
  • 1969 – अमेरिका में समुद्री तूफान आने से 255 लोगों की मौत हुई थी.
  • 1971 – जे एडगर हूवर और जॉन मिशेल ने कैमडेन 28 में से 20 की गिरफ्तारी की घोषणा की थी.
  • 1972 – रोड्सिया को आईओसी द्वारा अपनी जातिवादी नीतियों के लिए निष्कासित कर दिया गया था.
  • 1978 – कोलंबिया वोटिंग राइट्स संशोधन जिला यू.एस. कांग्रेस द्वारा पारित किया गया था.
  • 1979 – राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने लोकसभा भंग की थी.
  • 2006 – पुल्कोवो एविएशन एंटरप्राइज़ फ्लाइट 612 पूर्वी यूक्रेन पर रूसी सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है जिसमें सभी 170 लोग मारे गए थे.
  • 2012 – केन्या की ताना नदी जिले में मवेशियों के लिए चरागाह अधिकारों पर जातीय संघर्ष के परिणामस्वरूप 52 से अधिक मौतें हुईं थी.

22 अगस्त को जन्मे व्यक्ति – Famous Persons Birthday on 22nd August

  • 1877 – भारत के सुविख्यात कलामर्मज्ञ तथा चिन्तक आनन्द कुमार स्वामी का जन्म हुआ था.
  • 1904 – चीनी नेता डेंग जियाओ पिंग का जन्म हुआ था.
  • 1919 – प्रसिद्ध कवि एवं नाटककार गिरिजाकुमार माथुर का जन्म हुआ था.
  • 1924 – हिंदी के प्रसिद्ध लेखक और व्यंगकार हरिशंकर परसाई का जन्म हुआ था.
  • 1955 – प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता और राजनीतिज्ञ चिरंजीवी का जन्म हुआ था.
  • 1964 – मैट्स विलेंडर का जन्म हुआ था.

Famous Persons Death on 22 August (22 August को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • 1818 – भारत के प्रथम गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग का निधन हो गया था.
  • 2014 – ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित कन्नड़ भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार, आलोचक और शिक्षाविद यू. आर. अनंतमूर्ति का निधन हुआ था.
  • 2018 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता तथा प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ गुरुदास कामत का निधन हुआ था.

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *