आज का इतिहास यानी 21 October की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ
आज का इतिहास – 21 October (October 21) को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 21 October (21 October) के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी ’21 October’ को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.
21 October Ka Itihas (21 October की ऐतिहासिक घटनाये)
- अलाउद्दीन ख़िलजी ने वर्ष “1296” में दिल्ली की गद्दी संभाली थी.
- स्पेन के तट पर ट्राफलगर की लड़ाई “1805” में हुई थी.
- अमेरिका में पहला अव्यवसायी आउटडोर एथलेटिक खेल (न्यूयॉर्क) वर्ष “1871” में शुरु हुआ था.
- जयप्रकाश नारायण ने “1934” में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन किया था.
- आज़ाद हिंद फौज की स्थापना सिंगापुर में वर्ष “1934” में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने की थी.
- भारतीय जनसंघ की स्थापना “1951” में हुई.
- भारत और फ्रांस के बीच पौण्डीचेरी, करैकल और माहे को भारतीय गणतंत्र में शामिल करने के लिए “1954” में एक समझौते हुआ था.
- नारमन इ बारलॉग को “1970” में नोबेल के शांति के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- सुकर्णो पूत्री मेघावती “1999” में इंडोनेशिया की उप-राष्ट्रपति चुनी गयीं.
- सामूहिक बलात्कार की शिकार पाकिस्तान के मुख्तारन माई को “2005” में ‘वूमैन आफ़ द इयर’ चुना गया था.
- वर्ष 2012 में सायना नेहवाल ने डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज ख़िताब जीता.
21 October Famous People Birth (21 October को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)
- हिमालयी इलाकों की खोज करने वाले पहले भारतीय नैन सिंह रावत का जन्म “1830” में हुआ था.
- भारतीय पुरातत्व के विद्वान काशीनाथ नारायण दीक्षित का जन्म “1889” में हुआ था.
- हिंदी फिल्म अभिनेता शम्मी कपूर का जन्म “1931” में हुआ था.
- इज़राइल के नौवें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का जन्म “1949” में हुआ था.
- भारतीय हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अजीत का जन्म “1998” में हुआ था.
Famous Persons Death on 21 October (21 October को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)
- 2012 में बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले यश चोपड़ा का निधन हुआ था.
महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 21 अक्टूबर के (21 October’s Important Events and Festivities)
- विश्व आयोडीन अल्पता दिवस
- पुलिस स्मृति दिवस
इन्हें भी पढ़ें: