आज का इतिहास – 19 जनवरी को बंगला साहित्यकार देवेन्द्रनाथ टैगोर ने 1905″ में आखरी सांस ली

19-january-history-of-india-and-world

आज का इतिहास – 19 जनवरी की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

Today’s history in Hindi (आज का इतिहास)19 जनवरी को भारत और विश्व (19 January history in Hindi) में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 19 जनवरी के इतिहास से संबधित हो. आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 19 जनवरी को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

19 January Ka Itihas (19 January की ऐतिहासिक घटनाये)

  • इंग्लैंड नरेश ‘चार्ल्स प्रथम’ के ख़िलाफ़ मुकदमा “1649” में शुरू हुआ.
  • किंग लुईस चौदहवां तथा सम्राट लियोपेल्ड प्रथम ने “1668” में स्पेन के बंटवारे को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किये.
  • ब्रह्मसमाज की स्‍थापना और शांतिनिकेतन की नींव डालने वाले देबेंद्रनाथ बाबू का जन्‍म “1905” में हुआ.
  • आज ही के दिन “1966” में कांग्रेस पार्टी ने भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए इंदिरा गांधी को अपना नेता चुना था. इंदिरा गांधी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की इकलौती बेटी थी.
  • ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने “1839” में यमन के शहर अदन को जीत लिया.
  • बंगला साहित्यकार देवेन्द्रनाथ टैगोर ने 1905″ में आखरी सांस ली.
  • जर्मनी तथा बोलिविया के वाणिज्यिक तथा दोस्ताना समझौता “1910” में समाप्त हुआ.
  • अलेक्जेंडर मिलरैंड ने “1920” में फ्रांस में सरकार का गठन किया.
  • इज़रायल के प्रधानमंत्री ‘चितजाक मीर’ की मिली-जुली सरकार ने 1992″ में संसद में बहुमत खो दिया.
  • सानिया मिर्ज़ा “2005” में लॉन टेनिस के ‘आस्ट्रेलिया ओपन’ के तीसरे दौर में पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.
  • जवाहर लाल नेहरू पुरस्कार ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद बिन तैमूर अल सईद को “2007” में प्रदान करने का फैसला किया गया.

19 January Famous People Birth (19 जनवरी को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • संयुक्त राष्ट्र संघ के पाँचवें महासचिव ज़ेवियर पेरिज डी कुईयार का जन्म “1920” में हुआ.
  • फ़िल्म जगत् के मशहूर उर्दू शायर कैफ़ी आज़मी का जन्म “1919” में हुआ.

Famous Persons Death on 19 January (19 January को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • कन्नड़ फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता के. एस. अशवाथ का निधन “2010” में हुआ.
  • प्रसिद्ध संगीतकार तथा भारतीय व पश्चिमी संगीत के उस्ताद एंथनी गोंज़ाल्विस का निधन “2012” में हुआ.
  • राजनीतिक विचारक एवं लेखक रजनी कोठारी का निधन “2015” में हुआ.
  • मुगलों को नाकों चने चबवाने वाले मेवाड़ के शेर महाराणा प्रताप का निधन “1597” में हुआ था

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 19 जनवरी के (19 January’s Important Events and Festivities)

  • National Popcorn Day 2023 in United States

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *