आज का इतिहास – 18 जुलाई 1925 को एडॉल्फ हिटलर ने मेरा कम्फ प्रकाशित किया था.

18-july-history-of-india-and-world

आज का इतिहास यानी 18 जुलाई की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

आज का इतिहास18 जुलाई को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 18 जुलाई के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी १८ जुलाई को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

18 July Ka Itihas (18 July की ऐतिहासिक घटनाये)

  • 1914 – यू.एस. कांग्रेस ने एविएशन सेक्शन यू.एस. सिग्नल कोर का गठन किया, जिसने पहली बार अमेरिकी सेना के भीतर विमान को आधिकारिक दर्जा दिया था.
  • 1922 – विज्ञान के अमेरिकी दार्शनिक टॉमस कून का जन्म हुआ था.
  • 1925 – एडॉल्फ हिटलर ने मेरा कम्फ प्रकाशित किया था.
  • 1944 – द्वितीय विश्व युद्ध: युद्ध के प्रयास में कई झड़पों के कारण हिडनकी तोजो जापान के प्रधान मंत्री के रूप में इस्तीफा दे दिया था.
  • 1966 – ह्यूमन स्पेसफाइट: मिथुन 10 को 70 घंटे के मिशन पर केप केनेडी से लॉन्च किया गया था.
  • 1968 – इंटेल की स्थापना माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया में हुई थी.
  • 1975 – अंग्रेज गायिका-गीतकार, रैपर और रिकॉर्ड निर्माता एम.आई.ए का जन्म हुआ था.
  • 1976 – 1976 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में जिमनास्टिक में एकदम सही 10 स्कोर करने के लिए ओलंपिक खेलों के इतिहास में नाडिया कॉमनेसी पहला व्यक्ति बन गया था.
  • 1982 – भारतीय बॉलीवुड नायिका, गायिका और मिस वर्ल्ड २००० प्रियंका चोपड़ा का जन्म हुआ था.
  • 1992 – लेस होरिबल्स सेर्नेट्स की एक तस्वीर ली गई, जो वर्ल्ड वाइड वेब पर पोस्ट की गई पहली तस्वीर बन गई थी.
  • 1996 – तूफान ने क्यूबेक की सबसे महंगी प्राकृतिक आपदाओं में से एक शुरू होने से, सगुएने नदी पर गंभीर बाढ़ आयी थी.
  • 1996 – मुल्लातीवु की लड़ाई: लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम ने श्रीलंका सेना के आधार पर कब्जा कर लिया जिसमें 1200 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे.
  • 2012 – बर्गस एयरपोर्ट, बुल्गारिया में एक इज़राइली टूर बस पर बम विस्फोट के बाद कम से कम सात लोग मारे गए और 32 अन्य घायल हो गए थे.

18 July Famous People Birth (18 July को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • 1861 – भारत की पहली महिला स्नातक और पहली महिला फ़िजीशियन कादम्बिनी गांगुली का जन्म हुआ था.
  • 1918 – नोबेल पुरस्कार सम्मानित दक्षिण अफ़्रीका के भूतपूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का जन्म हुआ था.
  • 1927 – प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक मेहदी हसन का जन्म हुआ था.
  • 1946 – भारत के प्रसिद्ध साहित्यकारों राजेश जोशी का जन्म हुआ था.

Famous Persons Death on 18 July (18 July को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • 1948 – भारतीय सेना के वीर अमर शहीदों में एक पीरू सिंह का निधन हुआ था.
  • 1998 – भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक अब्दुल हमीद कैसर का निधन हुआ था.
  • 2012- हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता राजेश खन्ना का निधन हुआ था.
  • 2016 – हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध पार्श्व गायिका मुबारक बेगम का निधन हुआ था.

Important Festival and Days on 18 July (18 July को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *