आज का इतिहास – 14 मई 1878 को पहली बार वैसलीन नाम को राबर्ट ए चेस ब्राफ ने पंजीकृत करवाया था.

14-may-history-of-india-and-world

आज का इतिहास यानी 14 मई की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

आज का इतिहास14 मई को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 14 मई के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी १४ मई को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

14 May Ka Itihas (14 May की ऐतिहासिक घटनाये)

  • 1702 – इंग्लैंड और नीदरलैंड ने फ्रांस और स्पेन के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की थी.
  • 1836 – वेलास्को, टेक्सास में वेलास्को की संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे.
  • 1878 – पहली बार वैसलीन नाम को राबर्ट ए चेस ब्राफ ने पंजीकृत करवाया था.
  • 1913 – न्यूयॉर्क के गवर्नर विलियम सुल्जर ने रॉकफेलर फाउंडेशन के लिए चार्टर को मंजूरी दी थी.
  • 1935 – फिलीपींस के 1935 के संविधान को एक लोकप्रिय वोट द्वारा अनुमोदित किया गया था.
  • 1940 – द्वितीय विश्व युद्ध: रॉटरडैम जर्मन लूफ़्टवाफ द्वारा बमबारी हुई थी.
  • 1948 – इज़राइल को एक स्वतंत्र राज्य घोषित किया गया था और एक अस्थायी सरकार स्थापित की गई थी.
  • 1951 – रेलगाड़ियों ने संरक्षण के बाद पहली बार वेल्स में टैलीलीन रेलवे पर दौड़ की जिससे स्वयंसेवकों द्वारा संचालित दुनिया में पहला रेलवे बन गया था.
  • 1955 – शीत युद्ध: सोवियत संघ समेत आठ कम्युनिस्ट ब्लॉक देशों ने वारसॉ संधि नामक पारस्परिक रक्षा संधि पर हस्ताक्षर किए थे.
  • 1961 – नागरिक अधिकार आंदोलन: स्वतंत्रता राइडर्स बस एनिसटन, अलबामा के पास आग लग गई थी.
  • 1973 – स्काईलैब संयुक्त राज्य अमेरिका का पहला अंतरिक्ष स्टेशन लॉन्च किया गया था.
  • 2004 – दक्षिण कोरिया के संवैधानिक न्यायालय ने राष्ट्रपति रोह मू-ह्यून की छेड़छाड़ को उलट दिया था.
  • 2012 – आगनी एयर फ्लाइट सीएचटी नेपाल में नाकाम रहने के बाद दुर्घटनाग्रस्त होने से 15 लोगों की मौत हो गई थी.

14 May Famous People Birth (14 May को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • 1657 – शिवाजी के ज्येष्ठ पुत्र और उत्तराधिकारी शम्भाजी का जन्म हुआ था.
  • 1892 – प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिक कार्यकर्ता अरुण चन्द्र गुहा का जन्म हुआ था.
  • 1883 – प्रसिद्ध न्यायविद, अधिवक्ता और शिक्षाशास्त्री अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर का जन्म हुआ था.
  • 1923 – भारतीय फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक मृणाल सेन का जन्म हुआ था.

Famous Persons Death on 14 May (14 May को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • 1978 – प्रसिद्ध नाटककार जगदीशचन्द्र माथुर का निधन हुआ था.
  • 2010 – भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत का निधन हो गया था.
  • 2011- किसान नेता महेन्द्र सिंह टिकैत का निधन हो गया था.
  • 2016 – तमिल विद्वान् एवं लेखक कंडासामी कुप्पुसामी का निधन हो गया था.

Important Festival and Days on 14 May (14 May को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *