आज का इतिहास – 10 जुलाई 1962 को दुनिया का पहला संचार उपग्रह टेलीस्टार कक्षा में लॉन्च किया गया था.

10-july-history-of-india-and-world

आज का इतिहास यानी 10 जुलाई की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

आज का इतिहास10 जुलाई को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 10 जुलाई के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी १० जुलाई को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

10 July Ka Itihas (10 July की ऐतिहासिक घटनाये)

  • 1921 – बेलफास्ट का खूनी रविवार: उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में दंगों और बंदूक युद्धों के दौरान 16 लोग मारे गए और 161 घर नष्ट हो गए थे.
  • 1925 – मेहर बाबा ने 44 साल की अपनी चुप्पी शुरू की। उनके अनुयायियों ने स्मारक में इस तारीख को मौन दिवस मनाया था.
  • 1927 – केविन ओहिगिन्स टीडी, आयरिश फ्री स्टेट की कार्यकारी परिषद के उपाध्यक्ष आईआरए द्वारा हत्या कर दी गई थी.
  • 1940 – द्वितीय विश्व युद्ध: फ्रांस में विची सरकार की स्थापना हुई थी.
  • 1942 – नीदरलैंड और सोवियत संघ के बीच राजनयिक संबंध स्थापित किए गए थे.
  • 1943 – द्वितीय विश्व युद्ध: ऑपरेशन हुस्की सिसिली में शुरू हुआ था.
  • 1947 – मुहम्मद अली जिन्ना को ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली द्वारा पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल के रूप में सिफारिश की गई थी.
  • 1951 – कोरियाई युद्ध: आर्मिस्टिस वार्ता काओसोंग में शुरू हुई थी.
  • 1962 – दुनिया का पहला संचार उपग्रह टेलीस्टार कक्षा में लॉन्च किया गया था.
  • 1973 – बहामा को राष्ट्रमंडल राष्ट्रों में पूर्ण आजादी मिली थी.
  • 1973 – पाकिस्तान की नेशनल असेंबली बांग्लादेश की मान्यता पर एक प्रस्ताव पारित किया था.
  • 1978 – एबीसी वर्ल्ड न्यूज ने एबीसी पर प्रीमियर लांच किया था.
  • 1991 – बोरिस येल्त्सिन ने रूस के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला था.
  • 2000 – ईएडीएस, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एयरोस्पेस समूह एरोस्पातिया-मत्रा, डीएएसए और सीएएसए के विलय से बना था.
  • 2001 – श्रीलंका की राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंग ने संसद को निलंबित किया गया था.
  • 2005 – अर्जेन्टीना कनिष्ठ विश्वकप हॉकी का नया विजेता बन गया था.
  • 2005 – तूफान डेनिस फ्लोरिडा पैनहाउंडल में आता है जिसमे अरबों डॉलर नुकसान हुआ था.
  • 2007 – एर्डेन इरुस ने दुनिया के पहले एकल मानव संचालित सर्कविगेशन शुरू किया था.
  • 2008 – पूर्व मैसेडोनियाई गृह मंत्री ल्यूज बोस्कोस्की को संयुक्त राष्ट्र ट्रिब्यूनल द्वारा सभी युद्ध-अपराध शुल्क से बरी कर दिया गया था.
  • 2011 – रूसी क्रूज जहाज बुल्गारिया, सुल्केयेवो, तातारस्तान के पास वोल्गा में डूब गया जिससे 122 मौतें हुईं थी.
  • 2017 – इराकी गृहयुद्ध: इस्लाम इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और लेवेंट से पूरी तरह से मुक्त घोषित किया गया था.

10 July Famous People Birth (10 July को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • 1921 – प्रसिद्ध गीतकार और शायर असद भोपाली का जन्म हुआ था.
  • 1934 – भारतीय समाज सेवी रजनीकांत अरोल का जन्म हुआ था.
  • 1949 – भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर का जन्म हुआ था.
  • 1950 – भारत की प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका परवीन सुल्ताना का जन्म हुआ था.
  • 1951 – भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह का जन्म हुआ था.

Famous Persons Death on 10 July (10 July को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • 1927 – प्रसिद्ध इंजीनियर, समाजसेवी और भारत में हरित क्रांति के नायक सर गंगा राम का निधन हुआ था.
  • 1971 – भोजपुरी के समर्थ लोक कलाकारभिखारी ठाकुर का निधन हुआ था.
  • 2014 – प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं रंगमंच कलाकार ज़ोहरा सहगल का निधन हुआ था.

Important Festival and Days on 10 July (10 July को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)

  • निकोला टेस्ला दिवस

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *